Doordrishti News Logo

कृष्ण महान योगी,कूटनीतिज्ञ महापुरुष थे-दरिया सिंह

यादव समाज ने धूम धाम से मनाया जन्माष्टमी

जोधपुर,कृष्ण महान योगी,कूटनीतिज्ञ महापुरुष थे-दरिया सिंह।जन्माष्टमी महापर्व पर यादव समाज संस्थान की ओर से गांधी शांति प्रतिष्ठान में भव्य समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर के पूर्व निदेशक इंजी.दरिया सिंह यादव ने कहा कि कृष्ण महान योगी,कूटनीतिज्ञ महापुरुष थे। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र,मनुष्य जाति का कल्याण करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि व काजरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आर एस यादव ने कहा कि हमारे प्राचीन दर्शन एवं आधुनिक विज्ञान भी कहता है कि भविष्य और व्यर्थ की चिंता सब कुछ नष्ट कर देती है श्रीकृष्ण में भविष्य की चिंता रहित वर्तमान में जीने का स्रोत खोज लेना एक तरीका है। चिंता करने से हम सब कुछ खो देते हैं,व्यर्थ की चिंता करने से हमारा वर्तमान खत्म हो जाता है कर्म प्रधान जीवन भविष्य को संरक्षित कर देता है इसलिए चिंता न करके चिंतन करें।

पढ़ें पूरा परिणाम किसे कितने वोट मिले- बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

अध्यक्ष शैलेष यादव ने कहा कि श्री कृष्ण निर्विवाद रूप से वैश्विक लीडर हैं और बने रहेंगे। उनका गीता ज्ञान हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करता रहेगा लेकिन लीडर की सबसे बड़ी मजबूती यही होती है कि वह श्रेय लेने से बचे। कृष्ण भगवान ने सैकड़ो लड़ाइयां लड़ी लेकिन कभी भी श्रेय नहीं लिया। मथुरा,हस्तिनापुर पर राज करते लेकिन उन्होंने अपना अधिकार नहीं जताया और द्वारका चले गए। धर्म परायण लोगों को राज पर बैठाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहे,हमेशा डट कर सच्चाई का सामना करते हुए मृत्यु के भय से रहित जीवन जीने के लिए ज्ञान का प्रकाश फैलाया। विशिष्ट अतिथि लीना यादव ने कहा कि कृष्ण ने मित्र और शत्रु की पहचान करने की शक्ति प्रदान की। मित्र को हर संभव सहयोग तथा शत्रु को दंडित करने के लिए कभी भयभीत न हो यही न्याय और सामाजिक विकास की अवधारणा है। समाज में विज्ञान का प्रचार-प्रसार हो तथा पाखंड को बढावा नहीं होना चाहिए। समाज का हर तबका देश हित में अपना योगदान किसी न किसी रूप में देता रहा है। विशिष्ट अतिथि मूर्ती देवी ने समाज की महिलाओं को फक्र से सिर उठाकर जीने के लिए शिक्षा का दामन थामने का आह्वान किया। शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने वाले डॉ नंदकिशोर यादव तथा डॉ अजय शंकर यादव द्वारा पी एचडी की उपाधि प्राप्त करने तथा होटल व्यवसाय शुरू करने के लिए दिनेश यादव को यदुकुल उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अहीर जनजाति सम्मेलन में भाग लेने वाले चेतन यादव,शैलेश यादव,दरिया सिंह यादव,परविंद्र यादव,सुरेंद्र यादव, आनंद यादव,अमर सिंह यादव,सुरेश यादव,अजय शंकर यादव,संतोष यादव,भरत यादव,वीरेंद्र यादव,दिलीप यादव,मदन सिंह यादव,ओम प्रकाश यादव,राजेंद्र यादव,डॉ राम रतन तथा संजय यादव का पीत वस्त्र और “द ग्रेट मार्शल अहीर” पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया गया। चेतन यादव के नेतृत्व में सूरज यादव, जितेंद्र यादव,संदीप यादव,अभिजीत यादव,रणवीर यादव,देवेंद्र यादव, मुकुंद यादव और मोंटी यादव आदि ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता सुमन देवी तथा अनिता देवी रही। खाने की वस्तुओं के मिलान में प्राचार्या मनीषा यादव विजेता रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता रितिमा,यशस्वी, अजय शंकर,संतोष कुमार,राम सिंह,अमर सिंह,प्रवीण देवी तथा सुमन देवी रही। यशस्वी ने डांस,लावण्या ने भजन,लक्षिता ने काव्यपाठ तथा प्रिया ने कृष्ण भजन प्रस्तुत किया।

पढ़ें पूरी कहानी यहां- पुलिस आयुक्तालय यातायात प्रशमन शाखा के पूर्व केशियर पर 43.86 लाख गबन का आरोप

काजरी के उप निदेशक डॉ नवीन कुमार यादव,वनस्पति सर्वे की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पुष्पा कुमारी यादव तथा इफको के मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सुनील यादव ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। राधा कृष्ण वेशभूषा की प्रस्तुति राघवेंद्र,लावण्या,प्रियांशु,ध्रुव ने दी। महिला व बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,काव्यपाठ, नंदलाला ड्रेस प्रस्तुति,बांसुरी वादन, नृत्य,भजन आदि की प्रस्तुति दी।
जन्माष्टमी कार्यक्रम में माया यादव, नीलम,डॉ पुष्पा,राजेंद्र सिंह, पूनम, सुमन,सीता राम राबङ,विद्या देवी, कृष्ण,सुनील,गजेंद्र डाबङ,ओम प्रकाश कोश्या,मदन सिंह दीवा, जयपाल सिंह गोगड़, नरेश,सतवीर सिंह,प्रमोद,संजय मुराङ,दयाराम लांबा,रमेश कुमार सांप,सुमन कुमारी, सुभाष,भगवती प्रसाद,निर्मल कुमार, मुकेश जाजम,रामराज कश्यप,खड़क सिंह यादव,सुरेश,राजेश,मदन सिंह, प्रदीप,दिनेश,ओमप्रकाश,राकेश, महिपाल,धर्मपाल,कृष्ण यादव, अजय कुमार,गजेंद्र कुमार,सुरेश,ओम प्रकाश, शेर सिंह,प्रेम सिंह, श्याम सुंदर, राजेश यादव,सुरेश चंद्र,मोहित,सुरेंद्र सिंह,राकेश,करण सिंह,महिपाल सिंह, रामु राम,नितिन,सुमेर सिंह,प्रेम प्रकाश,पूजा, अनिता,नीतू,अंजू, शिवानी,ललिता, सुनीता,अनीता, सज्जन सिंह, राजेंद्र,सुरेश कुमार, धर्मेंद्र,भव्या,बाबूराम,विष्णु,नीता, प्रियंका, कीर्ति, पिंकी,शंकर,ललित यादव,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश यादव तथा नंदकिशोर यादव ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026