जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशन में जिले के 15 चिकित्सा संस्थानों पर बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण ड्राई रन का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बलवंत मण्डा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रतिरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इसको लेकर प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 जनवरी को प्रथम फेज में प्रस्तावित कोविड-19 वैक्सिनेशन किया जायेगा। उन्होंनें बताया कि जोधपुर जिले में पहले दिन चयनित 12 चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को टीकाकरण ड्राई रन के तहत एम्स अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, जिला अस्पताल पावटा व एक निजि अस्पताल मेडिपल्स के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बालेसर, लोहावट, मथानिया, झंवर, भोलालगढ़, बाप, शेरगढ़, बाप, बावड़ी, पीपाड़ सिटी व फलौदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राई रन गतिविधियां की गई। इस ड्राई रन के माध्यम से 16 जनवरी को प्रस्तावित कोविड टीकाकरण अभियान से पूर्व तैयारियों को परखा और सामने आई कमियों

को दुरूस्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित हुये ड्राई रन के लिए गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक सेंटर पर 20 डमी लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हे निर्धारित समय पर टीकाकरण सेन्टर पर आमंत्रित किया गया। ड्राई रन का मुख्य उद्देश्य यही है कि कोविड टीकाकरण अभियान से पहले पूर्वाभ्यास कर टीका लगवाने के लिए आने वाली समस्त समस्याओं को परख कर समय पर उचित समाधान किया जा सकेगा।