केलोनिवि द्वारा एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),केलोनिवि द्वारा एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) द्वारा रविवार को एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का यह आयोजन एम्स जोधपुर के खेल परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ.गोवर्धनदत्त पुरी थे।
इस अवसर पर एम्स जोधपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अभिषेक भारद्वाज,डॉ.मनोज कमल,डॉ. भरत पालीवाल,सीजीएसटी विभाग के अपर आयुक्त डॉ.ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं राजस्थान ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबन्धक मूलाराम उपस्थित थे।
खेल प्रतियोगिता में सीपीडब्ल्यूडी जोधपुर के परिमण्डल तथा परियोजना इकाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट,वॉलीबॉल एवं रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने खेल भावना,टीम भावना और अनुशासन का परिचय दिया। इस खेल आयोजन में परिमण्डल टीम क्रिकेट,वॉलीबॉल एवं रस्साकशी में विजेता रही तथा परियोजना इकाई टीम इन तीनों खेलों में उपविजेता रही। विजेताओं तथा उपविजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं ट्रॉफियाँ दी गई।
नौकरी लगवाने के नाम पर जेवरात और 25 हजार ऐंठे
मुख्य अतिथि डॉ.गोवर्धनदत्त पुरी, कार्यकारी निदेशक,एम्स जोधपुर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते है,बल्कि टीम भावना और अनुशासन को भी विकसित करता है। नियमित रूप से खेलने से कामकाज की उत्पादकता पर भी सकारात्मक प्रभाव पडता है। ऐसे आयोजन लगातार कुछ समय के अन्तराल पर होते रहने चाहिए।डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार त्रिपाठी,अपर आयुक्त तथा मुलाराम,राजस्थान ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबन्धक ने सभी खिलाडियों का अपने संबोधन से उत्साहवर्धन किया।
केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग जोधपुर के अधीक्षण अभियन्ता एवं परियोजना निदेशक दशरथ सिंह पंवार ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कर्मचारियों को नियमित रूप से खेल गतिविधियों में भाग लेकर अपने आप को तन्दरुस्त रखने के लिये प्रेरित किया। सुरेन्द्र गोदारा, कार्यपालक अभियन्ता एवं वरिष्ठ प्रबन्धक ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।
