Doordrishti News Logo

युवक के पेट में चाकू घोंपा,हमलावरों की तलाश

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने रात को एक युवक के पेट में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोंप दिया। पर्चा बयान पर पुलिस ने हत्या प्रयास में केस दर्ज किया। युवक का एमडीएमएच में उपचार जारी है। उसकी हालत सामान्य बताई जाती है। पुलिस अब आस पास के सीसीटीवी फुटेेज से बदमाशों की तलाश में लगी है। अज्ञात हमलावर मोपेड सवार होना बताया गया है।

ये भी पढ़ें- झोपड़े में सो रहे मजदूरों के चांदी आभूषण,लेपटॉप व मोबाइल चोरी

रातानाडा पुलिस ने बताया कि बग्गीखाना सांसी कॉलोनी निवासी राजा पुत्र धन्नाराम सांसी की तरफ से पर्चा बयान पर केस दर्ज किया गया। इसमें बताया कि वह रात साढ़े दस बजे के आस पास रातानाडा सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने से निकल रहा था। तब एक मोपेड पर पीछे से आए तीन बदमाशों ने उसके साथ लूटपाट करते हुए चाकू मारा। चाकू का वार उसके पेट में लगा। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसका मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है। बदमाश अज्ञात थे जो स्मैकची हो सकते हैं। फिलहाल उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है। एसआई भंवर सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। पर्चा बयान पर हत्या प्रयास एवं लूट का केस दर्ज किया गया है।

घर के बाहर खड़ी बाइक को जलाया

मसूरिया बालाजी मंदिर देवनगर हाल भवानी दाल बाटी के पीछे गली नंबर 2 प्रतापनगर निवासी मनोज कुमार पुत्र रतनलाल प्रजापत ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसकी एक पल्सर बाइक घर के बाहर खड़ी थी। जिसे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जबकि उसकी किसी से कोई रंजिश या विवाद भी नहीं है। गाड़ी में आग लगने की सूचना पड़ौसी द्वारा दिए जाने पर मिलकर बुझाया गया। मगर उसकी बाइक पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई। प्रतापनगर पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews