जोधपुर, राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत भारत विकास परिषद मारवाड़ शाखा द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री प्रदान की गई। महिला सशक्तिकरण प्रभारी सुधा गर्ग ने बताया कि कच्ची बस्ती की और गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री के किट वितरित किए गए। यह पोषण सामग्री चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 4 सेक्टर के पार्क में 10 गर्भवती महिलाओं को वितरित की गई।

प्रत्येक किट में फूल मखाने, देसी घी, सिके हुए चने, मूंग दाल, चना दाल, गुड, मूंगफली दाना, गोटा और दाख रखे गए थे। महिलाओं को स्वयं और बच्चे के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पोषण युक्त सामग्री का नियमित सेवन करने से होने वाले लाभ के बारे में मोना हरवानी द्वारा जानकारी दी गई। इस अवसर पर शाखा के सदस्य रेखा अग्रवाल,मोना हरवानी,हर्ष कुमारी, सुधा गर्ग, समाज सेविका विजयलक्ष्मी उपस्थित थी।

ये भी पढें – हरियाणा बिहार के लोगों की गैंग ने मिलकर ग्राहकों को लगाई 26 लाख की चपत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews