अपहरण कर मारपीट करने वाला गिरफ्तार
- सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करता था
- सालभर से था फरार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अपहरण कर मारपीट करने वाला गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी गणपत साटिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने एक युवक को धोखे से बुलाकर उसे किडनैप कर मारपीट की थी। इसको लेकर मामला दर्ज करवाया गया था। आरोपी एक साल से फरार था।
लोहे के पाइप चुराने के चार आरोपी गिरफ्तार,सामान बरामद
इसको लेकर 28 सितंबर 2024 को प्रवीण पुत्र भीयाराम नायक निवासी गोटन ने थाना बोरून्दा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि विकास हरिजन,महेन्द्र बावरी और गणपत ने उसे धोखे से खारिया खंगार बुलाया। गाडिय़ों में बैठाकर पीपाड़ रोड ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भवरिया के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी गणपत साटिया को गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो और फोटो अपलोड कर लोगों में डर फैलाने का प्रयास भी कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।