Doordrishti News Logo

ख्वाजा अब्दुल लतीफशाह उर्स में चादर पेश की

जोधपुर,शाहे विलायत हज़रत मखदूम ख्वाजा अब्दुल लतीफशाह साहिब (नजमी सुलेमानी चिश्ती अल- फारूकी रहमतुल्लाह अलैह के 120 वे उर्स मुबारक पर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मेहरूनिशा सिलावट की और से चद्दर पेश की गई एवं पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी नजमी सुलेमानी चिश्ती द्वारा मुल्क में अमन चैन की दुआ की गई जिसमें मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आसिफ अंसारी,चाँद बीबी, गुलजार अहमद, पठान खान मेहर,रफीक लोहार, इकरमुद्दीन अब्बासी,मोहम्मद कैफ, इस्माइल कुरैशी,चांद मोहम्मद, मोहम्मद सलीम अब्बासी,सलमान खान समाजसेवी रियाज मुल्लाजी, समाजसेवी इंसाफ अली,हमीम खान जिलानी सहित कई नागरिक उपस्थित हुए।

ये भी पढ़ें- आयुर्वेदिक औषधियों की गुणवत्ता पर चर्चा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews