khatu-shyam-ji-temple-tragedy-serious-borana

खाटू श्याम जी मंदिर त्रासदी गम्भीर- बोराणा

खाटू श्याम जी मंदिर त्रासदी गम्भीर- बोराणा

सीकर, जिले के खाटू श्यामजी मंदिर क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई दुखान्तिका के सम्बंध में वहां की व्यवस्थाओं व दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मंगलवार को राजस्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने मेला क्षेत्र व घटना स्थल का सघन दौरा किया। उन्होंने जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट सहित सुरक्षा से जुड़े लोगों व स्थानीय लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।

khatu-shyam-ji-temple-tragedy-serious-borana

बोराणा ने प्रशासन व मंदिर ट्रस्टियों के साथ बैठक कर प्रबंधन के सम्बंध में प्रभावी निर्देश दिए तथा कहा कि मेले के दौरान मंदिर के दर्शन 24 घंटे खुले रहने चाहिए। बोराणा ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना को गम्भीरता से लेते हुए त्रासदी की जवाबदेही सुनिश्चित करने व भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावर्ती न हो उस सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts