Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के मसूरिया बलदेव नगर में पुरानी रेलवे लाइन के पास में बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला। खाना बदोश लग रहे इस व्यक्ति  की किसी ने पत्थर से वार कर हत्या की है। मौके पर रक्तरंजित पत्थर भी मिला है। दोपहर में मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे तक उसकी चहलकदमी एरिया में देखी गई है। जहां पर वह अकेला निकला था।

देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मसूरिया बलदेवनगर में पुरानी रेलवे लाइन के समीप एक व्यक्ति का रक्त रंजित शव पड़ा होने की सूचना आज मिली थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगने पर पुलिस के आलाधिकारी भी वहां पहुंचे। मृतक की उम्र करीबन 30-35 साल लग रही है। मठमैले कपड़े, बढ़ी दाढ़ी होने से वह प्रथम दृष्टया खाना बदोश लग रहा है। पहचान नहीं हुई है। सिर में चोट का निशान है। पास में खून लगा पत्थर भी मिला है।

ये भी पढ़े :- यौन शोषण के आरोपी आसाराम को कोरोना

Related posts: