चाय की थड़ी के पास खाईवाली,23 हजार जब्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। चाय की थड़ी के पास खाईवाली, 23 हजार जब्त। शहर की भगत की कोठी पुलिस ने चाय की थड़ी के पास में गुब्बाखाई कर रहे एक युवक को पकड़ा और 23 हजार रुपए जब्त किए।

इसे भी पढ़ें – अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त,केस दर्ज

भगत की कोठी थाने के एएसआई हनुवंत सिंह ने बताया कि रामेश्वर नगर रोड सतगुरू टी स्टाल के पास गुब्बाखाई कर रहे संजय दायमा पुत्र किशोर को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 23240 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की।