केंद्रीय कारागार में बाथरूम के गड्ढे में मिला कीपेड फोन
जोधपुर(डीडीन्यूज),केंद्रीय कारागार में बाथरूम के गड्ढे में मिला कीपेड फोन। केंद्रीय कारागार में एक बार फिर मोबाइल मिला है। जेल प्रशासन द्वारा तलाशी लिए जाने पर यह एक बैरक के पास बाथरूम में गढ़ा हुआ था। जिसे जब्त किया गया। इस बारे में रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी गई।
पुलिस ने बताया कि केेंद्रीय कारागार के कार्यवाहक उपाधीक्षक हनवन सिंह ने अज्ञात शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि जेल प्रशासन ने जब वार्ड संख्या 7 में बैरकों की तलाशी ली तब बैरक संख्या 1 के बाथरूम में गड्ढे छुुपाया एक कीपैड मोबाइल मिला। रातानाडा पुलिस अब जांच में जुटी है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।