करणसिंह उचियारड़ा ने 57 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया
जोधपुर(डीडीन्यूज),करणसिंह उचियारड़ा ने 57 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव करणसिंह उचियारड़ा ने अपने 57वें जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाकर जनकल्याण की दिशा में नई मिसाल कायम की। इस अवसर पर मगमोहन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आशापूर्णा बिल्डकॉन परिवार की सहभागिता से दो ज़रूरतमंद विधवा महिलाओं को लॉटरी प्रक्रिया द्वारा निःशुल्क आवास देने की घोषणा की गई।
इसे भी पढ़ें – जोधपुर: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.70 लाख की ठगी
आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए ₹5 लाख की वार्षिक छात्रवृत्ति योजना और अगले एक वर्ष में 12 निःशुल्क चिकित्सा एवं नेत्र शिविरों के आयोजन की भी घोषणा की गई। इन शिविरों से सैकड़ों जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाई जाएंगी। जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम अपने गांव उचियारड़ा स्थित शिव धूणा कैलाशपुरी की समाधि पर पहुंच कर दर्शन कर लखनपुरी महाराज से आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात अपने पैतृक गांव उचियारड़ा में वरिष्ठ बुजुर्ग सुरजाराम मेघवाल से मुलाकात कर स्वास्थय की कुशलक्षेम पूछी सेवा दिवस के उपलक्ष्य में करणसिंह उचियारड़ा ने गुरुवार सुबह 8:30 बजे अपने पैतृक गांव उचियारड़ा स्थित चांदकंवर गौशाला में गौ पूजा कर गौमाताओं को लापसी व हरा चारा अर्पित किया।
इसके पश्चात उन्होंने प्रतापनगर के नेत्रहीन विद्यालय व मूकबाधिर विद्यालय में विद्यार्थियों संग जन्मदिन मनाया इसके पश्चात् बधिर कल्याण समिति द्वारा संचालित गांधी बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय व गुरु कृपा मानसिक विमंदित गृह एवं विद्यालय में विशेष रूप से आत्मीय मुलाकात कर जन्मदिन मनाया तथा दोपहर में भूतेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर संत नृत्य गोपाल दास से आशीर्वाद प्राप्त किया,संत अचलानंद गिरी से भी आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात 2 बजे से शाम 8 बजे तक उन्होंने आशापूर्णा कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और नागरिकों से भेंट कर शुभकामनाएं स्वीकार कीं।
जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से राजनेता,सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी,विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य जन ने करण सिंह उचियारड़ा को साफा व पुष्प माला पहनाकर व गुलदस्ता भेट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाए दी। जिनमे भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्षक सतीश पुनिया,भोपालगढ़ विधायक गीता बरवड़,कांग्रेस नेता कुम्भ सिंह पातावत सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अभिनंदन की बधाई दी।
