कमला नेहरू कॉलेज : कक्षा में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास करने वाली छात्रा की अस्पताल में मौत
जोधपुर। शहर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में चार दिन पहले कक्षा में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के बीच मौत हो गई।उसके पिता ने इस बारे में उदयमंदिर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है। छात्रा ने आत्म हत्या किस कारण की इस बारे में आरंभिक तौर पर खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें – डीआरएम ने की डेगाना-रतनगढ़ सेक्शन में संरक्षा मानकों की जांच
पुलिस ने बताया कि मूलत: कुम्हारों का बास रतकुडिय़ा हाल खोखरिया बनाड़ की रहने वाली नीतू पुत्री राम प्रकाश ने चार दिन पहले दिन के समय में कमला नेहरू कॉलेज की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था। तब केएन कॉलेज की पुलिस चौकी प्रभारी हैडकांस्टेबल मोहिनी और कांस्टेबल मंजू ने अन्य छात्राओं ने पता लगने पर तत्काल फंदे से नीचे उतार कर एमजीएच भिजवाया था। जहां उसका सीसीयू वार्ड में उपचार चल रहा था।
छात्रा नीतू की उपचार के बीच अब मौत हो गई। उसके आत्महत्या किए जाने का कारण पता नहीं चला है। वह बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। उसको फंदा लगाते अन्य छात्राओं ने देख लिया था तब केएन कॉलेज चौकी पुलिस को सूचना दी गई थी।