कामायनी ग्लोब-एज्युकेेट एमयूएन में टॉप
जोधपुर(डीडीन्यूज),कामायनी ग्लोब-एज्युकेेट एमयूएन में टॉप। मयूर चौपसनी स्कूल की सैकेंडरी की छात्रा कामायनी शिवनानी ने ग्लोब-एज्युकेट मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2024 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। यह आयोजन महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग विषय पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सैकेंडरी एज्युकेशन की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया,जिसमें विभिन्न स्कूलों के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़िए – 45.650 किग्रा.अवैध डोडा पोस्त बरामद 2 गिरफ्तार एक स्विफ्ट कार जब्त
कामायनी ने लिंग आधारित आर्थिक असमानताओं का समाधान-पिंक टैक्स का एक आलोचनात्मक मूल्यांकन और महिलाओं की वित्तीय समानता पर इसका प्रभाव, पर प्रभावी तरीके से तर्क प्रस्तुत कर अपने समूह में टॉप किया। इससे पूर्व कामायनी 17वीं इंटरनेशनल जियोफेस्ट कंपीटिशन में भारत,जर्मनी,थाईलैंड,ब्रिटेन, फ्रांस सहित छह देशों के विद्यार्थियों के बीच राजस्थान की कठपुतली कला का प्रदर्शन कर टॉपर रह चुकी है।
पूर्व में भी स्कूल स्तर की अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली कामायनी ने गत वर्ष एफएम रेडियो चैनल पर ‘छोटा आरजे की भूमिका भी निभाई थी। ग्लोब एज्युकेट मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) वार्षिक शैक्षणिक कार्यक्रम है जहाँ विभिन्न देशों के16 वर्ष और उससे अधिक आयु के विद्यार्थी संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों और कामकाज का अनुकरण करते हैं और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर बहस में भाग लेते हैं।
बधाई के विज्ञापनों में आकर्षक छूट के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए