Doordrishti News Logo

कल्पना मेहता ने किया विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण

जोधपुर(डीडीन्यूज),कल्पना मेहता ने किया विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण। स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग में आज सोमवार को डॉ कल्पना मेहता वरिष्ठ आचार्य ने विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ बीएस जोधा, अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना, उपअधीक्षक डॉ भारती टाक,वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ रंजना देसाई,डॉ इन्द्रा भाटी,डॉ हंसलता गहलोत, डॉ. रेखा जाखड़,डॉ रेखा चौधरी,डॉ आके देवड़ा,डॉ सरोज मोर्य,डॉ रितु बिजरानिया,डॉ सरोज चौधरी,डॉ विमला चौधरी,डॉ शैली बल्लारा एवं सभी रेजीडेन्ट चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें – जम्मूतवी एक्सप्रेस आज परिवर्तित मार्ग से आएगी

निर्वतमान विभागाध्यक्ष डॉ रिजवाना शाहीन ने डॉ कल्पना मेहता को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर सभी ने दोनो का स्वागत किया।