श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर में श्रद्धा से मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर में श्रद्धा से मनाई जाएगी कालभैरव अष्टमी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट द्वारा श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर किला रोड में मंगसीर माह की कृष्ण पक्ष अष्टमी पर बुधवार 12 नवम्बर को कालभैरव अष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी।

सड़क हादसे में पुलिस कांस्टेबल घायल

श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश वल्लभ व्यास व सचिव हरिश ओझा ने बताया कि कालभैरवाष्टमी के शुभ अवसर पर पंडित सत्यनारायण दवे राजवेदिया के आचार्यत्व में अभिजीत मुहूर्त में गणपति पूजन के बाद वैदिक मंत्रोच्चार से श्रीरिक्तेश्वर भैरूनाथ का तेलाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात महाआरती का आयोजन होगा। इस अवसर पर भव्य फूलमण्डली कर मंदिर को सजाया जाएगा।

Related posts: