अधिवक्ताओं की कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ
जोधपुर(डीडीन्यूज),अधिवक्ताओं की कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ।राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन जोधपुर के तत्वावधान में सोमवार को तीन दिवसीय अधिवक्ताओं की कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।
इसे भी पढ़ें – नव नियुक्त लोक अभियोजक व अपर लोक अभियोजकों का स्वागत
महासचिव शिवलाल बरवड़ ने बताया कि अधिवक्ताओं की कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 मार्च तक उच्च न्यायालय के हेटिरेज परिसर में हो रहा है,जिसमें सांय 4 8 बजे तक मैच खेले जा रहे हैं।
सोमवार को हुए उदघाटन मैचों के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला विक्रांत गुप्ता एंव विशिष्ठ अतिथि जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल बतौर अतिथि उपस्थित थे। उदघाटन मैच की अध्यक्षता एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने की।
प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक ओम चाहर ने बताया कि आज के मैचों में सर्वप्रथम एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच,महासचिव शिवलाल बरवड, सहसचिव विजेन्द्र पुरी,पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला विक्रांत गुप्ता एंव विशिष्ठ अतिथि जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल का साफा पहनाकर एवं माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
उदघाटन मैच में तीन मैच खेले गये। पहला मैच गोदारा वारियर बनाम हेरिटेज रॉयल के मध्य खेला गया जिसमें गोदारा वारियर की टीम ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच श्याम एकादश बनाम राइजिंग पैंथर के मध्य खेला गया जिसमें श्याम एकादश ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार तीसरा मैच नवयुवक मण्डल हाईकोर्ट बनाम महाराजा टीम के बीच खेला गया, जिसमें नवयुवक मंडल हाईकोर्ट ने जीत दर्ज कर अगले राउड में प्रवेश किया।
आज खेले के उदघाटन मैच के विजेता गोदारा वारियर,श्याम एकादश एवं नवयुवक मंडल हाईकोर्ट की टीमे रही। प्रतियोगिता से बाहर होने वाली टीमों के खिलाडियों को एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने पारितोष वितरण कर शुभकामनाएँ दी।