कबाड़ में आग लगने का मामला
जोधपुर, शहर के शिकारगढ क्षेत्र में स्थित घांचियों की प्याऊ के पास में गुजरी रात कबाड़ में आग लगी थी। अब इसमें कबाड़ मालिक ने भूखंड विवाद को लेकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसमें अब पड़ताल आरंभ की है।
रातानाडा पुलिस ने बताया कि संत रविदास नगर भदवासिया निवासी सुखाराम पुत्र पूसाराम खटीक ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह घांचयिों की प्याऊ शिकारगढ़ क्षेत्र में बरसों से एक प्लॉट पर कबाड़ की दुकान गोदाम चलता है। काफी समय से इस प्लॉट का लेकर विवाद चल रहा है।
इसी विवाद के चलते 21 अप्रेल की रात्रि के समय विरेन्द्र, भोलाराम, हिमांशु चारण, सुनिल चौधरी, रमेश, सत्यनारायण, दिनेश आदि ने आग लगा दी। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।