Doordrishti News Logo

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को बाड़मेर जिले की चौहटन पंचायत समिति के डेलुओं का तला ग्राम पंचायत के एलडीसी जगदीशनाथ को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी एलडीसी ने नरेगा में टांके की हाजिरी व मजदूरी की एवज में रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि डेलुओं का तला निवासी पदमाराम भील की शिकायत पर ग्राम पंचायत डेलूओं का तला के कनिष्ठ सहायक चूरू जिले में राजासर पवारन निवासी जगदीशनाथ को 25 सौ रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

पदमाराम का आरोप है कि नरेगा में टांके की हाजिरी व मजदूरी चढ़ाने की एवज में जगदीशनाथ ने 25 सौ रुपए रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पदमाराम ने एसीबी की बाड़मेर चौकी में की। गत छह जून को गोपनीय सत्यापन कराए जाने पर रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। परिवादी पदमाराम मंगलवार को कनिष्ठ सहायक के पास पहुंचा और रिश्वत के 25 सौ रुपए दिए। जो उसने पेंट की जेब में रखे तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर जगदीशनाथ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े – लक्ष्य फाउंडेशन ट्रंस्ट ने किया पुलिस थाने में वृक्षारोपण