कोविड गाइडलाईन की कड़ी पालना के लिए संयुक्त प्रवर्तन दल गठित
विशेष अभियान द्वारा सुनिश्चित कराई जाएगी कोरोना गाईडलाईन
जोधपुर, कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार के आदेशानुसार जिला कलक्टर ने कोविड-19 के संबंध में जारी विशेष गाईडलाईन की पालना के लिए जिला प्रशासन,पुलिस विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त प्रवर्तन दल बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार फेस मास्क, सामाजिक दूरी एवं मानक संचालन प्रक्रिया आदि की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके।
संयुक्त प्रवर्तन दल में जोधपुर शहर में नगर निगम उत्तर क्षेत्र में उपायुक्त नगर निगम शैलेन्द्र सिंह प्रभारी, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय पुलिस उपायुक्त (पूर्व) शिव नारायण चौधरी तथा नगर निगम दक्षिण क्षेत्र में अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण राकेश कुमार गढवाल प्रभारी व सहायक पुलिस आयुक्त, अभय कमाण्ड एवं कण्न्ट्रोल सेन्टर आयुक्तालय जोधपुर लाभूराम होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews