जोधपुर की पुरुष महिला सॉफ्टबॉल टीम हनुमानगढ़ रवाना
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। जोधपुर की पुरुष महिला सॉफ्टबॉल टीम हनुमानगढ़ रवाना।46 वीं राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर जिले की पुरुष व महिला सॉफ्टबॉल टीम हनुमानगढ़ के लिये जम्मूतवी से रवाना हुई।
इसे भी पढ़िए – हिंगलाज माता मंदिर के गादीपति सर्वानन्द गिरी ने किया माहाकुंभ स्नान
हनुमानगढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने लिए पुरुष वर्ग की सॉफ्टबॉल टीम मैनेजर रोहिताष शर्मा व कोच कैलाश गहलोत के नेतृत्व में तथा महिला वर्ग की सॉफ्टबॉल टीम मैनेजर योगिता शर्मा व कोच दीपिका व केशव सोनी के नेतृत्व में आज ट्रैन द्वारा रवाना हुई।
सॉफ्टबॉल जिला संघ अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया की हाल ही सांगरिया के खेल मैदान में जिला स्तरीय सीनियर महिला व पुरुष सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में खेले खिलाड़ियों से चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर सांगरिया खेल मैदान व अल्प भाषा स्कूल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आयोजित किया गया।
सॉफ्टबॉल संघ जोधपुर के मुख्य संरक्षक शशि प्रजापत जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव यामिनी शर्मा, कोषाध्यक्ष रोहिताश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र,उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, उपाध्यक्ष सेमसन मेसी आदि ने टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों को सॉफ्टबॉल जोधपुर की टी शर्ट भेंट की गई।
पुरुष टीम के कप्तान प्रवीन सिंह और वाईस कप्तान सत्य प्रकाश है। इनके साथ मंयक चौधरी,कुन्दन सिंह,प्रिंस भाटी,वरुण कुमार प्रजापत,सौरभ सेन,मुरली मनोहर, गंगा सिंह,रजत राजपुरोहित, अरुण गर्ग,संजय लटियाल जिला टीम के सदस्य हैं। महिला टीम कप्तान कंचन और वाईस कप्तान भारती शर्मा है। इनके साथ पवन विश्नोई, नंदनी शर्मा,पूजा भाटी,पूजा परिहार, सुमन विश्नोई,सुमन कुशलावा,धनेद्रि शर्मा,काजल शर्मा,पार्वती देवी जिला टीम की सदस्य हैं।
46 वीं राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2 से 5 फरवरी तक हनुमानगढ़ में होगी। जोधपुर की दोनों वर्गों की टीम का चयन जोधपुर के अंतरास्ट्रीय स्तर के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सुरेश ने किया।