जोधपुर, शहर में कलाकारों एवं कला प्रेमियों के लिए ख़ास कैफे बनाया गया है। इस कैफे में 1 अगस्त को रघुवंश एवं दीपिका टक्कर नाटक का मंचन करेंगे। उसके बाद 3 अगस्त को कलकत्ता से आ रहे कलाकार अर्णब भट्टाचार्य सरोद एवं निलीमेश चक्रबर्ती तबले पर जुगलबंदी करेंगे। 8 अगस्त को सैफ एकल नाटक पॉपकॉर्न करेंगे।

सभी कार्यक्रम कैफे लालटेन में शाम 7 बजे से होंगे। आयोजक हिमांशु किरण शर्मा ने बताया के सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए होंगे, दूरी बनाएं रखने के लिए केवल 20 लोग ही आयोजन में शामिल हो सकेंगे। अरुण राजपुरोहित ने बताया आयोजन में शामिल होने के लिए पहले से अपनी सीट बुक करनी होगी।

ये भी पढें – बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम रोकने के लिए की शुरूआत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews