जोधपुर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। शहर के सांगरिया रेलवे फाटक के पास में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके रिश्तेदार की तरफ से विवेक विहार थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

जोधपुर : भूल से चूहे मारने की दवा खाई, अस्पताल में मौत

विवेक विहार पुलिस ने बताया कि मूलत उन्नाव उत्तर प्रदेश हाल सांगरिया फांटा महावीर नगर निवासी पंकज पुत्र विश्राम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका रिश्तेदार कमलेश पुत्र बाबू यहां जोधपुर में रह कर मजदूरी करता था। वह सांगरिया रेलवे फाटक से निकल रहा था,तब ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।