जोधपुर: एयरपोर्ट नए टर्मिनल भवन की 40 फीट ऊंचाई से गिरा श्रमिक मौके पर मौत
- शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में
- परिजन को दी सूचना
जोधपुर (डीडीन्यूज), जोधपुर: एयरपोर्ट नए टर्मिनल भवन की 40 फीट ऊंचाई से गिरा श्रमिक मौके पर मौत। शहर के एयरपोर्ट पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की 40 फीट ऊंचाई से एक श्रमिक कार्य करते नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मौका कार्रवाई के बाद अस्पताल की मोर्चरी पर भिजवाया। परिजन को सूचना दी गई है,उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एयरपोर्ट थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इन दिनों एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का कार्य चल रहा है। आज सुबह भवन की ऊपरी मंजिल तकरीबन 30-40 फीट की ऊंचाई पर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर सिविल स्थित पेपर मिल मार्ग पर रहने वाला 19 वर्षीय निशांत कश्यप पुत्र संदीप कश्यप कार्य कर रहा था। तब वह अचानक वहां नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जोधपुर: अत्यंत दुर्लभ प्रिसैक्रल श्वान्नोमा ट्यूमर की सफल सर्जरी
पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी वहां पहुंंचे। बताया कि गया कि निशांत कश्यप लोहे के जोड़ का कार्य कर रहा था। उसके परिजन को उत्तरप्रदेश सूचना दी गई है। उनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।