जोधपुर: स्कूल संचालन में लापरवाही ग्रामीणों ने लगाया ताला, प्रधानाचार्य को हटाया

  • ग्रामीणों ने नौ घंटे तक दिया धरना
  • विभागीय जांच के भी आदेश
  • देर शाम धरना खत्म

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्कूल संचालन में लापरवाही ग्रामीणों ने लगाया ताला,प्रधानाचार्य को हटाया। शहर के निकट केरू पंचायत समिति के नाहरों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पर सोमवार को ग्रामीणों ने ताला जडक़र परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में स्कूल के संचालन में लापरवाही और प्रधानाचार्य के नहीं आने से नाराजगी थी। उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

धरना प्रदर्शन के कारण टीचर्स और बच्चों को भी स्कूल के बाहर ही खड़े रहना पड़ा। करीब नौ घंटे चले धरना-प्रदर्शन के बाद उच्च अधिकारियों ने प्रधानाचार्य ओम प्रकाश को स्कूल से हटाकर सीबीईओ कार्यालय में लगाने और विभागीय जांच कराने का भरोसा दिया। तब यह धरना हटाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने एक जुलाई को स्कूल खुलने से पहले ही प्रधानाचार्य को बैठक के लिए बुलाया था,लेकिन उन्होंने वीसी में होने का हवाला देकर आने से मना कर दिया। इसके बाद लगातार तीन दिनों तक स्कूल का संचालन प्रभावित रहा।

ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि एक जुलाई से पांच जुलाई तक प्रधानाचार्य की अनुपस्थिति के कारण स्कूल में शैक्षिक गतिविधियां ठप रही और इससे विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। इस अवधि में दो जुलाई को स्कूल समय पर नहीं खुला। इसके अगले दिन भी स्कूल दस बजे खुला और बारह बजे बंद कर दिया गया,जबकि छुट्टी का समय दोपहर दो बजे है। शिकायत करने के बावजूद उच्चाधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।

सुबह से शाम तक लगातार गतिरोध
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य को तत्काल हटाने की मांग की। इसके साथ ही स्कूल संचालन में पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित करने,उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर जांच और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। सुबह से शाम तक लगातार गतिरोध चलता रहा।

जोधपुर: विद्युत स्मार्ट मीटर का जताया विरोध,प्रदर्शन व घेराव

इसी बीच उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीबीईओ (ब्लॉक केरू) भी मौके पर पहुंचे। यहां प्रारंभिक जांच कर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी। इसमें भी प्रथम दृष्टया प्रधानाचार्य की लापरवाही व अनियमितताएं मिलना बताया गया। इसके बाद भी कई घंटे तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। तब, सीडीईओ सीमा शर्मा के निर्देश पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश को नाहरों की ढाणी स्कूल से हटाकर सीबीईओ कार्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए गए। इसकी प्रतिलिपि मिलने के बाद ग्रामीणों ने धरना खत्म किया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026