जोधपुर: सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मिलीभगत से पीड़ित पुश्तैनी जमीन से वंचित

बाप बेटा और सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी धोखाधड़ी में गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मिलीभगत से पीड़ित पुश्तैनी जमीन से वंचित।निकटवर्ती मथानिया स्थित गगाड़ी गांव में एक व्यक्ति और उसके परिजन को पुश्तैनी जमीन से वंचित होना पड़ गया। न्यायालय द्वारा एक तरफा फैसला किए जाने पर पता लगा कि जमीन को लेकर तामिल सम्मनों पर फर्जी कूटरचित दस्तावेज बना दिए गए। पीडि़तों को समय पर सम्मन नहीं मिला और वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हो पाए। पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच के बाद अब सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और बाप बेटे को धेखाधड़ी में गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – जोधपुर: मुंह पर कपड़ा बांधकर चुराते गाडिय़ां,दो शातिर वाहन चोर पकड़े

मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि खोतों की ढाणी गगाड़ी निवासी रूघनाथ राम पुत्र कोलाराम जाट ने गत वर्ष 6 अप्रैल को धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया था। इसमें बताया कि उसके चाचा हमीराराम ने पुश्तैनी जमीन के लिए सहायक कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी के समक्ष बंटवारे को लेकर दावा पेश किया था। जो परिवादी सहित किलाराम,इमरती, लिछमणराम,छगनाराम के नाम था। मगर भारतराम नाम के शख्स ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाघाराम के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से अंगूठे के निशान कर दिए।

बाद मेें जो सम्मन जारी हुए वे उन्हें नहीं मिले और वे तय समय पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। जिससे उन्हें पुश्तैनी जमीन से वंचित होना पडृ गया। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि जांच के बाद अब आरोपी सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बाघाराम पुत्र मंगलाराम मेघवाल,हमीराराम पुत्र बुधाराम जाट एवं उसके पुत्र भारत राम जाट को धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया गया है।