जोधपुर: ताऊ के बेटे ने चचेरे भाई के सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या

  • मृतक डंपर चलाने के साथ करता था वेल्डिंग का कार्य
  • आरोपी फरार,तलाश जारी
  • एम्स में रात को कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ताऊ के बेटे ने चचेरे भाई के सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या। शहर के निकट मोगड़ाकलां गांव के रहने वाले एक युवक पर शनिवार की दोपहर में उसके ताऊ के बेटे भाई ने लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। जब तक उसे अस्पताल लाया जाता,उसकी मौत हो गई।

निजी अस्पताल द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। बाद में मौका स्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। शनिवार की रात को एम्स में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। हत्या की वजह पता नहीं चली है। पारिवारिक विवाद की भी आशंका जताई जाती है। मृतक डंपर चालक होने के साथ वेल्डिंग का कार्य भी करता था।

विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि शनिवार दिन में बासनी स्थित एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि युवक को खून से लथपथ हालत में लाया गया है, जिसकी मोत हो गई। इस पर पुलिस पर वहां पहुंची। मृतक की पहचान मोगड़ाकलां निवासी 32 वर्षीय अशोक पुत्र जयराम जाट के रूप में हुई है।

थानाधिकारी खदाव ने बताया कि मृतक अशोक डंपर चलाने का कार्य करता था। वह दो दिन पहले यहां आया था। अभी वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। आज अपने घर से कुछ दूर ढाणी पर मकान पर दरवाजे खिडक़ी आदि को लगाने के साथ वेल्डिंग का कार्य कर रहा था। तब उसके ताऊ का बेटा भाई खंगाराराम उर्फ बन्नाराम जाट वहां आया। मौकास्थल पर चाय मंगाई गई थी। तब खंगाराराम ने अपनी चाय फटाफट पी ली थी। मगर अशोक चाय लेकर खड़ा था। इस बीच खंगाराराम ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर मार दी। जिससे अशोक मौके पर ही अचेत हो गया। बाद में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। मगर उसे मृत बता दिया गया।

जोधपुर: रामदेवरा स्पेशल ट्रेन से कटा युवक नहीं हुई पहचान

थानाधिकारी खदाव ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरेाहित आदि वहां पहुंचे और मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को भी वहां बुलाया गया। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल के दिशा निर्देश पर मेडिकल बोर्ड को गठन करवा रात में शव का एम्स अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।

हत्या की वजह का खुलासा नहीं 
आरोपी घटना के बाद वहां से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। रात तक उसका पता नहीं चल पाया। हत्या की वजह आरंभिक तौर पर पता नहीं चली है। मगर आशंका है कि पारिवारिक विवाद हो सकता है। मृतक के परिजन की तरफ से हत्या में रिपोर्ट दी गई है।