जोधपुर: स्कूल से पानी की तीन मोटर और पाइप चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्कूल से पानी की तीन मोटर और पाइप चोरी। शहर के राजीव गांधी नगर पुलिस थाना क्षेत्र उंदेड़ा की ढाणी में एक सरकारी स्कूल से चोर पानी की तीन मोटर और पाइप चोरी कर ले गए। स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है।

जोधपुर: संदिग्ध युवक के पास मिला अवैध डोडा पोस्त

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उन्देड़ा की ढाणी महादेव नगर केरू के प्रधानाचार्य ने एसीपी वृत प्रतापनगर को भेजी रिपोर्ट में बताया कि 30 जून को स्कूल परिसर में लगी प्याउ का ताला तोडक़र अज्ञात शख्स पानी की तीन मोटर,200 फीट पाइप कनेक्शन को काटकर चुराकर ले गए।