जोधपुर: पीपाड़ में एक ही रात में तीन घरों में चोरी 40 लाख के आभूषण चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पीपाड़ में एक ही रात में तीन घरों में चोरी 40 लाख के आभूषण चोरी। पीपाड़ शहर में चोरों ने बुधवार रात को सिलारी रोड और महादेवनगर में तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने करीब 40 लाख रुपए का सोना- चांदी और नकदी चुरा ली।

पहली घटना में लोकेश और राकेश सोनी के घर से चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र अलमारियों से कीमती सामान चुराया। इसमें 8 अंगूठियां, 7 ग्राम मंगलसूत्र, 4 तोला पेटी बेल्ट, 4 ग्राम सोने के बाले,5 ग्राम टॉप्स और 10 ग्राम रामनामी पॉलिश शामिल है। साथ ही 12 किलो चांदी का तैयार माल, ढाई तोला सोने का हार, 18 तोला चांदी की बिडय़िा और 1 लाख रुपये नकदी भी चोरी हुई।

लोकेश ने बताया कि काकाजी के देहांत के कारण परिवार 21 जुलाई को जोधपुर गया था। 23 जुलाई को सुबह 7:30 बजे राकेश सोनी और भाभी जोधपुर रवाना हुए। 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे लौटने पर उन्हें ताला टूटा और सामान बिखरा मिला।

जोधपुर: नाकाबंदी में पकड़ी कार में छह लाख की एमडी जब्त,तस्कर गिरफ्तार

दूसरी घटना में मुकेश सिंह राजपुरोहित के ससुर अर्जुन सिंह के घर से चांदी की पायजेब (100 ग्राम),15 हजार रुपये नकद,गैस सिलेंडर,पानी की मोटर और एलईडी टीवी चुराए गए। सुबह 3:17 बजे ताला टूटा और अलमारी का सामान बिखरा मिला। तीसरी घटना में रामदीन सोनल के तिरुपति नगर, खेजडला स्थित मकान से अलमारी का सामान और सीसीटीवी की एलईडी गायब मिली।

सूचना मिलने पर थानाधिकारी श्यामराज सिंह,डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक के साथ डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। चोर सीसीटीवी में कैद हुए,लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। लोकेश ने कहा कि चोरों ने मौके का फायदा उठाया और परिवार सदमे में है। शहरवासियों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाए हैं। थानाधिकारी ने जांच जारी होने का दावा किया है। स्थानीय लोग पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।