जोधपुर: चोर सूने घर से 25 लाख के आभूषण और 7 लाख की नगदी ले गए

  • बहन अपने भाई से मिलने बासनी गई थी
  • किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा
  • मास्टर की लगाकर चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चोर सूने घर से 25 लाख के आभूषण और 7 लाख की नगदी ले गए। शहर के सरदारपुरा 9वीं ए रोड पर शुक्रवार को दिन में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से 25 लाख के आभूषण और 5-7 लाख की नगदी चुरा ले गए। चोर ने ताले नहीं तोड़े बल्कि मास्टर की लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में अंदेशा है कि किसी जानकार का हाथ हो सकता है। घर की मालकिन अपने भाई से मिलने बासरी सरस्वती नगर गई थी। भाई की तरफ से सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई।

जोधपुर: पुलिस नाकाबंदी तोड़कर अवैध बजरी से भरे डंपर भगाए पीछा कर पकड़ा

बासनी सरस्वती नगर निवासी रतन चौपड़ा की तरफ रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि उसके बहनोई गौतमचंद कोठारी का मकान सरदापुरा 9वीं ए रोड पर है। वे जोधपुर से बाहर है। शुक्रवार को उसकी बहन शोभा मिलने के लिए बासनी सरस्वती नगर आई थी। शाम को पड़ौसी द्वारा सूचना दी गई कि घर का दरवाजा खुला होने के साथ अंदर सारे दरवाजे खुले पड़े हैं। इस पर भाईबहन तत्काल वहां पहुंचे। पता लगा कि अज्ञात चोरों ने मास्टर की लगाकर 20-25 तोला सोने के आभूषण और 5-7 लाख की नगदी चुरा ले गए है। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज से वारदात के खुलासे में जुटी है।