जोधपुर: तीन चार घरों में हुई चोरी,जेवरात और नगदी चोरी

  • जातरूओं की आड़ में बाहरी गैंग का हाथ
  • घरों के पीछे से पत्थर निकाल कर सैंध

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: तीन चार घरों में हुई चोरी,जेवरात और नगदी चोरी। शहर में आगामी दिनों में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला आरंभ होने वाला है। जातरूओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जातरूओं की आड़ में शातिर गैंग भी आने लगी हैं। शहर के निकट मथानिया के एक गांव में एक ही रात में तीन चार घरों में चोरियां हो गई। कुछ में परिवार के लोग नहीं थे तो कुछ में घर में ही मौजूद थे। चोरों ने घर के पीछे से दीवारों से पत्थर निकाल कर प्रवेश किया है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट पर संयुक्त मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि चोरियों में बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है।

मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि भाखरों की ढाणियां किरमसरियाखुर्द निवासी ओमप्रकाश पुत्र मुलाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 21 जुलाई की रात्रि के समय अज्ञात नकबजनों ने उसके और तीन चार पड़ौसियों के घरों में सैंधमारी करके कीमती सामान चुरा कर ले गए। इन घरों से करीब 1 लाख 21 हजार 500 रुपए,420 ग्राम चांदी के जेवरात और 5 ग्राम सोना चोरी कर गए है।

जोधपुर : अंजान शख्स को लिफ्ट के साथ बाइक चलाने को दी,बदमाश बाइक लेकर भागा

थानाधिकारी सोनी ने बताया कि मौका मुआयना करने पर पता लगा कि चोरों ने सीधे घर में प्रवेश नहीं कर पीछे से दीवारों के पत्थर निकालने के बाद प्रवेश किया है। इसमें बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है। अब जातरू भी आने लगे हैं। जातरूओं की आड़ में नकबजन या चोरों की गैंग भी हो सकती है।