जोधपुर: ईएसआई अस्पताल के आवासीय क्वार्टर और सूने मकान में चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ईएसआई अस्पताल के आवासीय क्वार्टर और सूने मकान में चोरी।कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में ईएसआई अस्पताल के आवासीय क्वार्टर और एक सूने मकान में चोरी हो गई। अस्पताल के क्वार्टर से एक शख्स पुराने पंखे आदि सामान चोरी कर ले गया। जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 15 में भी एक मकान में चोरों ने सेंध लगाकर नगदी और जेवर चुराए। प्रतापनगर पुलिस के अनुसार मूलत: बिलाड़ा के सिलारी हाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय ईएसआई के सरकारी क्वार्टर में रहने वाले रघुनाथ पुत्र अनोप सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अस्पताल परिसर में उनके सरकारी क्वार्टर से कोई शख्स पुराने पंखे और पंखुडिय़ां चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अब चोरी के आरोप में सुरेश जोगी पुत्र धन्नाराम जोगी को पकड़ा गया है। वह एक हैण्डलूम के पास झोपड़पट्टी में रहता है।
जोधपुर: पुलिस नहीं करती सुनवाई बढ़ रहे अपराध,बोरानाडा थाने के बाहर प्रदर्शन
दूसरी तरफ श्रीगंगानगर के नागपाल कॉलोनी हाल सेक्टर 15 सीएचबी निवासी आकाश पुत्र राजन कुक्कड़ ने रिपोर्ट दी कि उसके सूने घर से अज्ञात शख्स सोने की दो अंगुठियां, घरेलु सामान और कुछ नगदी चोरी कर ले गया। चौहाबो पुलिस मामले की जांच में जुटी है।