जोधपुर: कार मालिक रेस्टोरेंट में खाना खाता रहा चोर गाड़ी चुरा ले गए
- सूने स्थान पर मिली कार
- गाड़ी में लेपटॉप,मोबाइल और 29 हजार रुपए भी थे
- गाड़ी मिली दांतीवाड़ी गांव की सरहद में
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कार मालिक रेस्टोरेंट में खाना खाता रहा चोर गाड़ी चुरा ले गए।शहर के उम्मेद सागर बांध के निकट एक रेस्टोरेंट के बाहर से इनोवा कार चोरी हो गई। कार का मालिक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। पंद्रह मिनट से बाहर आया तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। कार में लेपटॉप,मोबाइल और 29 हजार रुपए भी थे।
कार चोरी की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। यह कार बाद में डांगियावास थाना क्षेत्र के दांतीवाड़ा में सूने स्थान पर मिल गई। कार में एक लेपटॉप मिला है और अन्य सामान भी मिला है,बाकी शातिर वाहन चोर ले गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से कार चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि अलवर जिले के थानागजी स्थित गढबही निवासी राजेन्द्र सैनी पुत्र शंभुदयाल सैन टॉवर कंपनी में मैनेजर है। उसके कुछ रिश्तेदार जोधपुर जैसलमेर में रहते हैं और ऐसे में आना जाना रहता है। 21 जुलाई की रात को वह अपनी इनोवा कार लेकर उम्मेद सागर बांध की तरफ से निकल रहा था। तब पास में एक ही रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए रुका। उसकी कार की चाबी गाड़ी में ही थी।
जोधपुर: तीन चार घरों में हुई चोरी,जेवरात और नगदी चोरी
इस बीच जब वापिस खाना खाकर आया तो कार अपने स्थान पर नहीं मिली। अज्ञात शख्स उसकी इनोवा को चुरा ले गया। रिपोर्ट के अनुसार कार में दो लेपटॉप,एक मोबाइल और 29 हजार रुपए के साथ आरसी, डीएल आदि थे।कार चोरी सूचना पर नाकाबंदी करवाई गई तब यह कार बाद में डांगियावास के दांतीवाड़ा गांव की सरहद में सूने स्थान पर मिल गई। कार में एक लेपटॉप और अन्य सामान भी मिला है।
थानाधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से कार चोर का पता लगाया जा रहा है। एक दो व्यक्ति कार ले जाने वाले हो सकते हैं। फिलहाल अग्रिम पड़ताल की जा रही है।