Doordrishti News Logo

जोधपुर: किशोरी ने मकान मालिक पुत्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

  • वीडियो बनाकर आपत्तिजनक हरकत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: किशोरी ने मकान मालिक पुत्र पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप। जिला पश्चिम में एक किशोरी के साथ उसके मकान मालिक पुत्र ने पहले वीडियो बनाया लिया। इसके बाद वह वीडियो से उसके साथ आपत्तिजनक हरकतें करने लगा। पीडि़ता हरकतों से परेशान होने के बाद मकान को खाली कर चली गई। अब मकान मालिक पुत्र पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।

रैली निकाल कर प्लास्टिक मुक्ति का दिया संदेश

जिला पश्चिम के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि पीडि़ता मार्च से मई के बीच में किराए के मकान में अपने पिता के साथ रहती थी। वहां पर मकान मालिक के पुत्र ने पीडि़ता का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के साथ उसके साथ गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। जिस पर उसने विरोध भी जताया था। 15 मई के बाद पीडि़ता ने मकान खाली कर दिया। अब मकान मालिक पुत्र पर केस दर्ज कराया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts: