जोधपुर : नीलकंठ महादेव मन्दिर में सजी बाबा बर्फानी की झांकी

जोधपुर(डीडीन्यूज),नीलकंठ महादेव मन्दिर में सजी बाबा बर्फानी की झांकी। सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर चोपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 मे स्थित नीलकंठ महादेव मन्दिर मे बाबा बर्फानी कि झांकी सजाई गई। सोमवार दोपहर शिव विवाह कथा महादेव का ब्यवाले का आयोजन किया गया।

जयपुर : काम के प्रति उदासीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हो-डॉ समित शर्मा

इस अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी महाराज के बाग़े का भी आयोजन किया गया। आयोजन संयोजक झूमर पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल,उप महापोर किशन लढ्ढा,भाजपा नेता देवेन्द्र शर्मा,महेन्द्र मेघवाल,पार्षद विक्रम सिंह पंवार,पदम सिंह कच्छावाह,राजेन्द्र इडवा,नरपत सोनी, प्रेरणा त्रिवेदी,सुशीला मकवाना उपस्थित थे।

इस अवसर पर मोहले के गणमान्य भक्त जन गोकुल मिश्रा,मुरारी लाल सोनी,विठलव्यास,महेन्द्र चौधरी, मूलचंद जैन,त्रिलोक चौधरी, नीरज शर्मा,जेनेश सिंघवी आदि सभी ने शंकर भगवान का अभिषेक किया। अन्त मे पण्डित नेमिचद गौड़ ने पूर्ण आरती करवा कर आयोजन को संपन करवाया।