जोधपुर-साबरमती ट्रेन आज से दस दिन आबूरोड तक ही चलेगी

  • पश्चिमी रेलवे के स्टेशनों के बीच होगा रेल दोहरीकरण कार्य
  • ट्रेन दस ट्रिप आवागमन में जोधपुर से आबूरोड स्टेशनों के बीच ही चलेगी

जोधपुर,जोधपुर-साबरमती ट्रेन आज से दस दिन आबूरोड तक ही चलेगी। पश्चिम रेलवे के कुछ स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण कार्य के चलते जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन आवागमन में शनिवार से दस दिनों तक आबू रोड से साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें – बदमाशों ने गाड़ी में डालकर किया अपहरण

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि पश्चिम रेलवे पर मेहसाणा-पालनपुर रेल खंड के भांडु मोतीदऊ-ऊंझा-कमली रेलवे स्टेशनों के बीच रेलदोहरीकरण का कार्य करवाया जा रहा जिसके तहत लिए जा रहे ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 14821/14822, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर से शनिवार 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक तथा साबरमती से 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कुल दस दिन आवागमन में आबूरोड से साबरमती स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन का संचालन जोधपुर से आबूरोड स्टेशनों के मध्य ही होगा।