जोधपुर: सेवानिवृत कार्मिक की एमजीएच में कटी जेब 44 हजार पार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सेवा निवृत कार्मिक की एमजीएच में कटी जेब 44 हजार पार।शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यवश आए कृषि विभाग से सेवानिवृत कार्मिक की किसी ने भीड़ में जेब काट डाली। उनकी जेब में 44 हजार रुपए थे। उनकी तरफ से सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई है। इस बारे में अब अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान

पुलिस ने बताया कि कृषि विभाग से सेवानिवृत भानाराम विश्नोई मूल रूप से तिलवासनी पीपाड़ शहर के रहने वाले हैं। हाल में वे बीजेएस कॉलोनी स्थित सूर्य नगर में रह रहे हैं। बुधवार की सुबह वे महात्मा गांधी अस्पताल में अपने किसी काम से आए थे। तब भीड़ में किसी ने उनकी जेब से 44 हजार रुपए निकाल लिए। इस बारे में पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। हैड कांस्टेबल मनफुलराम जांच कर रहे हैं।