Doordrishti News Logo

जोधपुर: बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़,रेलवे ने एक माह में वसूले 1.17 करोड़ रुपए

  • जोधपुर मंडल पर सघन टिकट जांच अभियानऔर तेज किया जा रहा
  • गंदगी फैलाने और सिगरेट पीने वाले यात्रियों से भी जुर्माना वसूला

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बिना टिकट यात्रियों की धरपकड़,रेलवे ने एक माह में वसूले 1.17 करोड़ रुपए। रेलवे ने जोधपुर मंडल की विभिन्न ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान से बीते एक माह में बिना और अनुचित टिकट पर यात्रा करते पाए गए 23 हजार यात्रियों से 1.17 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूलने में सफलता हासिल की है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के नेतृत्व में जोधपुर मंडल के सभी रेलखंडों की ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर मई में चलाए गए औचक और सघन टिकट जांच अभियान के तहत विभिन्न मदों के 23 हजार 64 मामले पकड़े गए जिससे रेलवे को 1 करोड़ 16 लाख 92 हजार 140 रुपए का राजस्व मिला।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए मामलों में 13 हजार 368 बिना टिकट,8 हजार अनियमित टिकट पर यात्रा व 14 बिना बुक सामान के साथ यात्रा के प्रमुख हैं। इसके साथ ही 1621 यात्रियों को ट्रेनों और रेल परिसर में कचरा फैलाने पर पकड़ा गया जिनसे टिकट चेकिंग दस्तों ने 1 लाख 78 हजार 300 रुपए जुर्माना वसूला। वसूले गए राजस्व में कुल जुर्माना राशि 57 लाख 65 हजार 991 रुपए है। खेड़ा ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मंडल की सभी ट्रेनों में औचक जांच की जा रही है तथा सघन टिकट जांच अभियान को और तेज किया जा रहा है जिससे बिना टिकट यात्रा को हतोत्साहित किया जा सके।

उत्तराखंड: हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से सड़क पर करवाई लैंडिंग

ट्रेनों में सिगरेट पी रहे थे,पकड़े गए
ट्रेन अथवा रेल परिसर में बीड़ी- सिगरेट पीना भी अपराध की श्रेणी में आता है तथा इस नियम का उल्लंघन करने वाले कुल 58 यात्रियों से रेलवे ने 11 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया। ट्रेन अथवा रेल परिसर में सिगरेट पीने पर कम से कम दो सौ रुपए जुर्माने का प्रावधान है साथ ही संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का भी प्रावधान है।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025