जोधपुर,उत्तरपश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल पर अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस 21जून को मनाया जायेगा। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के दिशा निर्देशानुसार सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रातः अपने घर पर ही परिवारजन के साथ योगाभ्यास किया जायेगा।
कोविड 19की परिस्थितियों के कारण सभी रेलकर्मी अपने-अपने कार्य स्थलों पर ही ऑनलाइन शपथ ग्रहण करेंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
भारत सरकार द्वारा जारी किये गये विभिन्न दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सभी रेलवे अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपने परिजन तथा समाज में योग की महत्ता को बताते हुए उसका लाभ उठाने और दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
>>> बंग की प्रतिमा का किया लोकार्पण