Doordrishti News Logo

जोधपुर, रेल मंडल पर रेलवे कर्मचारियों तथा उनके परिवारजन की चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के विशेष निर्देशों के अनुसार रेल कर्मियों के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना और बच्चों पर उसके प्रभाव की आशंका को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा डाएसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एसएस राठौड़ से वार्ता करके शिशु रोग विशेषज्ञ डा. सोनी को मंडल रेलवे अस्पताल जोधपुर में एक परामर्श वार्ता के लिये आमंत्रित किया गया।

जोधपुर रेल मंडल

मंडल रेल प्रबन्धक पाण्डेय द्वारा कोविड 19 की तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव की आशंका को देखते हुए जोधपुर मंडल पर बच्चों के लिये विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आवासीय कॉलोनियों में आयोजित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही विशेष ट्रेन चलाकर छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी बच्चों के स्वास्थय की जांच की जायेगी।

Buy Best deals & save money everyday👆

इन शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति माता-पिता और परिजनों में जागरुकता लाना तथा बच्चों में पहले से चल रही बीमरियों का पता लगा कर उनका उपचार करना है।

जोधपुर मंडल की वर्कशॉप तथा डी एस आवासीय कॉलोनियों में आयोजित दो स्वास्थ्य जांच शिविर में 68 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मंडल रेलवे अस्पताल जोधपुर की डा. अनिता, डा.शैली, डा. दिव्या द्वारा सामान्य जांच के साथ-साथ वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को भी देखा गया।

इन स्वास्थ्य शिविरों में बच्चों को एलबन्डाजोल, मल्टी विटामिन, आयरन तथा कैल्सियम की गोलियों से युक्त एक मेडिकल किट का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में पैरा मेडिकल कर्मी ऋषि गहलोत, मोहम्मद रियाज, प्रदीप तथा संतोष ने विभिन्न जांच करने में सहयोग किया।

मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रेलवे के सभी आवासीय कॉलोनियों के साथ-साथ मोबाइल यूनिट के माध्यम से रोजना रेलवे स्टेशनों पर भी बच्चों की जांच हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में कर्मचारी संगठनों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

यहां पर रहेगा कार्यक्रम

इस क्रम में 7 जुलाई को जोधपुर से सांभर लेक तक, 9 जुलाई को जोधपुर से मुनाबाव तक, 12 जुलाई को जोधपुर से भीलड़ी तक तथा 14 जुलाई को जोधपुर से पोकरण तक विशेष ट्रेन चलाकर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी।

Buy Everything you need for children’s studies.

विशेष ट्रेन 7 जुलाई को पीपाड़  में सुबह 06.50 बजे, गोटन सुबह 09.00 बजे, रेण सुबह 11.00 बजे, मकराना दोपहर 01.30 बजे, नावा सिटी दोपहर 03.25 बजे सांभर लेक  शाम 05.25 बजे पहुंचेगी। 9 जुलाई को लूनी सुबह 06.30 बजे, बालोतरा सुबह 10.50 बजे, बायतू दोपहर 01.40 बजे, गडरा रोड शाम 05.00 बजे पहुंचेगी।

12 जुलाई को मोकलसर सुबह 08.00 बजे, जालोर सुबह 08.55 बजे, मोदरान सुबह 10.55 बजे, मारवाड़ भीनमाल दोपहर 12.05 बजे, रानीवाड़ा दोपहर 02.35 बजे, धनेरा शाम 04.30 बजे पहुंचेगी। 14 जुलाई को मारवाड़ मथानिया सुबह 07.20 बजे,ओसियां सुबह 08.50 बजे,फलोदी सुबह 11.45 बजे,पोकरन दोपहर 02.50 बजे पहुंचेगी।

>>> बीमा क्लेम खारिज करने पर एलआईसी पर लगाया हर्जाना

Click on the image to check details👆

Amazon