जोधपुर: पुलिस नहीं करती सुनवाई बढ़ रहे अपराध,बोरानाडा थाने के बाहर प्रदर्शन
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पुलिस नहीं करती सुनवाई बढ़ रहे अपराध, बोरानाडा थाने के बाहर प्रदर्शन।कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में बोरानाडा थाना के खिलाफ आज लोगों का गुस्सा फूट गया। लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन कर धरना दिया।
उनका कहना था कि क्षेत्र में काफी समय से अपराध बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस को संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी जाती है मगर वह कार्रवाई नहीं कर रही है। यहां लगे थानाधिकारी भी काफी समय से जमे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक थाने के सामने लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
जोधपुर: सूरसागर क्षेत्रवासियों ने सड़क पर बैठ किया प्रदर्शन
बोरानाडा थाने के सामने प्रदर्शन को देखते हुए एसीपी बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित वहां पहुंचे। वे थाने में बैठे रहे मगर दोपहर तक किसी के द्वारा उन्हें ज्ञापन नहीं दिया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में तस्करी,देह व्यापार के साथ क्राइम बढ़ रहा है। मगर पुलिस को शिकायत दिए जाने के बावजूूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में अपराध बढ़ रहे हैं। चोरियां हो रही हैं,मगर पुलिस चोरों को पकडऩे में नााकाम साबित हो रही है। पुलिस द्वारा लोगों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।