जैसलमेर जेल से दो आरोपियों को जोधपुर पुलिस लाई
एक आरोपी के खिलाफ हैं 19 प्रकरण दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),जैसलमेर जेल से दो आरोपियों को जोधपुर पुलिस लाई। शहर की प्रतापनगर सदर पुलिस ने दो लोगों को जैसलमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है। पिछले साल दर्ज एक प्रकरण में उनसे जांच की जानी है। एक आरोपी के खिलाफ 19 प्रकरण पहले से ही मारपीट आदि के दर्ज हो रखे हैं। दूसरे के खिलाफ एक प्रकरण सामने आया है।
इसे भी पढ़िए – दो युवकों से अज्ञात शख्स ने मारपीट कर नगदी लूटी,केस दर्ज
प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि पंचोलिया नाडी निवासी राहुल उर्फ मोंटी पुत्र राकेश और जगदंबा कॉलोनी बोम्बे मोटर निवासी विश्वास उर्फ विष्णु पुत्र विजय सिंह को जैसलमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाया गया है।आरोपियों के खिलाफ प्रतापनगर सदर थाने में गत वर्ष प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसकी जांच बाकी थी।
आरोपी जैसलमेर जेल में बंद थे। इस पर उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। राहुल उर्फ मोंटी के खिलाफ पहले से ही 19 प्रकरण दर्ज हैं जिसमें ज्यादातर मामले मारपीट के हैं,जो कमिश्ररेट के प्रतापनगर,सरदारपुरा,रातानाडा, खांडाफलसा और नागौरी गेट में दर्ज हैं। विश्वास उर्फ विष्णु के खिलाफ एक प्रकरण सामने आया है।
आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।