जोधपुर: पुलिस ने दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भिजवाया जेल

  • धोखाधड़ी का प्रकरण
  • भाभी के नाम बनवाया फर्जी मुख्तयारनामा
  • मां की जगह नौकरानी को खड़ा किया
  • 17 भूखंड बेचने की आरोपी महिला व नौकरानी गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पुलिस ने दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर भिजवाया जेल। शहर की उदयमंदिर पुलिस ने जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के अलग अलग प्रकरण में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक महिला ने अपनी भाभी के नाम फर्जी मुख्तयारनामा बनाकर मां की जगह नौकरानी को खड़ा कर दिया और धोखाधड़ी से 17 भूखंड बेच दिए। उदयमंदिर पुलिस ने आरोपी महिला और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि समृद्धि कॉम्पलेक्स सरदारपुरा निवासी सरिता डालमिया पत्नी शिव गोपाल डालमिया फर्जी व कुटरचित आम मुख्तयारनामा के आधार पर 17 भूखण्डो़ं को बेचान कर रुपये हड़पने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला सरीता डालमिया द्वारा अपनी भाभी के फर्जी आम मुख्तयारनामा अपनी माता के पक्ष मे बनाकर माता के रूप मे फर्जी महिला को खड़ा कर अलग अलग व्यक्तियों को बेचाननामा निष्पादित कर पैसे हड़प कर लिए।

यह भी पढ़िए – जोधपुर: पुलिस टीम को टक्कर मारने के प्रयास में फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

यह है मामला 
थानाधिकारी खोजा ने बताया कि परिवादी राजकुमारी मित्तल पत्नी बंसत मित्तल निवासी न्यू पावर हाउस रोड ने रिपोर्ट दी कि उसके रजत एन्कलेव झालामण्ड जोधपुर स्थित 17 भूखण्डों का सरिता डालमिया द्वारा अन्य के साथ मिलकर प्रार्थीया का उसकी सास सीतादेवी के पक्ष में फर्जी व कूटरचित आम मुख्तयारनामा तैयार कर सीतादेवी के रूप में किसी अन्य महिला को खड़ा कर कुल 17 भूखण्डों का अलग अलग व्यक्तियों को बेचान कर दिए। जिस पर अनुसंधान किया गया।

जांच में हुआ खुलासा 
थानाधिकारी खोजा ने बताया कि जांच से पाया गया कि सरीता डालमिया द्वारा अपनी भाभी से अपनी माता के पक्ष मे फर्जी व कूट रचित आम मुख्तयारनामा तैयार किया गया। लोगों को झांसा देने के लिए बैंक मेें स्वयं व प्रार्थीया के नाम से फर्जी संयुक्त खाते खुलवाए।

सरिता द्वारा आपनी माता सीता देवी के रूप मे अपने पास नौकरी कर रही महिला भंवरी को उप पंजीयन कार्यालय मे ले जाकर भूखण्डों को अलग अलग व्यक्तियों को बेचान कर दिए। अब सरिता डालमिया व भंवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।

प्रकरण संख्या दो
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि ओमादेवी पत्नी सोहन सिंह निवासी सरदार पटेल नगर पाली ने रिपोर्ट दी कि उसके और उसके पति के द्वारा खरीदसुदा पाली स्थित दो भूखण्डों के अलग अलग फर्जी व कूट रचित आम मुख्तयारनामा तैयार कर दोनों भूखण्डों को आगे बेचान कर दिया। इस पर दो अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए।

उक्त प्रकरणों में आरोपी शिव शंकर पुत्र रामेश्वरलाल अरोड़ा निवासी मारवाड़ अपार्टमेन्ट सेक्टर 14 चौपासनी हाउसिंग बोड जोधपुर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपी ईश्वर चौधरी उर्फ शिव कुमार शर्मा पुत्र भगवानदास चौधरी सिंधी निवासी डी 9/313 चित्रकूट योजना जयपुर जो लम्बे समय से अपनी गिरफ्तारी के भय से रूहपोश था जिसको यूपी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जेल भिजवाया गया है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए