जोधपुर: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

-11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हुएअनेक कार्यक्रम। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय हथकरघा प्रौधोगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा संस्थान परिसर में 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमबीएम विश्वविद्यालय की प्रोफेसर एवं डीन डॉ जयश्री वाजपेयी ने 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के लिए संस्थान ने प्रभावी प्रयास किए हैं।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ केजे शिवज्ञानम ने बताया कि 07 अगस्त का दिवस हथकरघा बुनाई समुदाय का सम्मान करने और श्रमिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का दिन है। कार्यक्रम के विशेष आकषर्ण के रूप में परिसर में हथकरघा प्रदर्शनी का भी लगाई गई। प्रदर्शनी में आमजन एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने इस प्रदर्शनी में हथकरघा उतपादों एवं हथकरघा उद्योग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की।

जोधपुर: लायंस क्लब मरुधरा ने सीमा सुरक्षा बल के साथ मनाया रक्षाबंधन

कार्यक्रम के शुरूआत में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष माथुर ने स्वागत किया। इसी क्रम में केन्द्रीय संचार ब्यूरो,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता आयोजित कि गयी,जिसमें सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

भारतीय हथकरघा प्रौधोगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा प्रश्नोत्तरी, चित्रकला,निबंध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिताए आयोजित कर संस्थान द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के अन्तर्गत संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान परिसर पर 60 पोंधे छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए लगाए गए। अंत में बीके शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगुन्तकों को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts: