जोधपुर: एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद चले चाकू

  • डीएसटी वेस्ट को भी लगाया गया
  • सात आरोपी गिरफ्तार
  • दो नाबालिग निरूद्ध

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एक दूसरे को देख लेने की धमकी के बाद चले चाकू। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मारवाड़ अपार्टमेंट के सामने बलदेव नगर चौराहा के निकट रविवार देर रात दो बाइक पर आए कुछ बदमाशों ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें दोनों दोस्त घायल हो गए। घटना के बाद एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी दूसरे को आज छु़ट्टी दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश,डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल आदि अस्पताल पहुंचे। उसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने भी पहुंचे। पुलिस ने देर रात तक हमलावरों की पहचान करते हुए सात युवकों को गिरफ्तार और दो नाबालिग को निरूद्ध किया है। इस संबंध में दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस केस दर्ज हुआ है। हमले का कारण आरंभिक तौर पर बच्चों द्वारा एक दूसरे को फोन पर देख लेने की धमकी को बताया गया है।

प्रकरण में खुलासे के लिए चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस के साथ डीएसटी पश्चिम को भी लगाया गया।
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक और उसके दोस्त अमन पर यह हमला हुआ। दो बाइक पर कुछ अज्ञात शख्स आए और हमला किया। चाकू के वार से अभिषेक और अमन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी जबकि अभिषेक को आज उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घायल के पर्चा बयान पर केस दर्ज किया गया।

दूसरे पक्ष की तरफ से भी रिपोर्ट दी गई है। हमले का कारण आरंभिक तौर पर बच्चों में रही प्रवृति देख लूंगा रही है। इस धमकी पर दोनों पक्ष के बच्चे और युवक वहां एकत्र हो गए और हमला किया गया। मामला दो पक्ष का होने से पुलिस के आलाधिकारी सकते में आ गए और तुरंत अस्पताल और पुलिस थाने पहुंंचे।

इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी उधमपुर एक्सप्रेस

स्कूल समय से चली आ रही रंजिश 
एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि आरोपी और परिवादी के बीच में स्कूल समय से आपसी बोलचाल से रंजिश चली आ रही थी। इस पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला कर हमला कराया।

इन्हें किया गिरफ्तार
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 निवासी दुष्यन्तसिंह उर्फ पप्पु पुत्र सुरेशसिंह,सवाई पुत्र राणाराम जाट, सचिन गहलोत पुत्र हरीश गहलोत, आबिद खान पुत्र अनिश अहमद, सेक्टर 21 निवासी राजा यादव पुत्र बालकिशन अहीर,सेक्टर 23निवासी कार्तिक पुत्र दिनेश श्रीमाली और मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर आठ निवासी विशाल पुत्र महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

इसमें कार्तिक श्रीमाली और सचिन गहलोत के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कार्तिक के खिलाफ पॉक्सो एवं जेजे एक्ट का प्रकरण दर्ज है। जबकि सचिन गहलोत के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट के दो प्रकरण चौहाबो में दर्ज हो रखे हैं।

पुलिस टीम में यह भी रहे शामिल 
पुलिस की टीम में एएसआई अनिल कुमार,स्वरूप सिंह,भीमसिंह, हैड कांस्टेबल सोहन कुमार,साइबर सैल के हैडकांस्टेबल प्रेम चौधरी, कांस्टेबल पिंटू सिंह,दिनेश,अशोक, विक्रम,सुरेंद्र एवं बाबूलाल आदि शामिल थे।