जोधपुर: चौहाबोर्ड में निकाली कांवड़ यात्रा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चौहाबोर्ड में निकाली कांवड़ यात्रा। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 20 रामेश्वर महादेव मंदिर से सेक्टर 19 स्थित लटियाल माता मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवड यात्रा संयोजक झूमर पालीवाल ने बताया की कावड़ यात्रा संत तारा देवी के सानिध्य में 1100 लीटर गंगाजल लाया गया।
इसे भी पढ़ें – समग्र सौंदर्यीकरण व अधोसंरचना विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी
कांवड यात्रा में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, लटियाल मंदिर समिति सचिव परम सुख पुरोहित, समाज सेवी अशोक पालीवाल, भाजपा शहर जिला संयोजक पदम सिंह कच्छवाह,पार्षद विक्रम सिंह पंवार,भाजपा नेता सुमित पंवार, राजेन्द्र शर्मा,नरपत सोनी,प्रेरणा त्रिवेदी सहित सैकड़ों भक्तजन ने भाग लिया। कांवड यात्रा का विकलांग समिति के अध्यक्ष जवानबन गोस्वामी के नेतृत्व में दिव्यांग बन्धुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए