जोधपुर-कामाख्या ट्रेन का सौनेली स्टेशन पर ठहराव

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-कामाख्या ट्रेन का सौनेली स्टेशन पर ठहराव। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-कामाख्या-जोधपुर रेलसेवा का सौनेली स्टेशन पर आगामी आदेशों तक अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाडी संख्या 15623,जोधपुर-कामाख्या एक्सप्रेस रेलसेवा जो 09.09.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह सौनेली स्टेशन पर 10.45 बजे आगमन व 10.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 15624, कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 05.09.25 से कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह सौनेली स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 04.02 बजे प्रस्थान करेगी।