जोधपुर: पशुओं को लेने जा रही वृद्धा को चाकू दिखाकर जेवर लूटे

  • नीचे गिरा कर छीनाझपटी की
  • टीका,कंठी और अन्य जेवर ले भागा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पशुओं को लेने जा रही वृद्धा को चाकू दिखाकर जेवर लूटे। शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल गहलोता गांव की सरहद में एक वृद्धा को बदमाश ने चाकू के बल पर लूट लिया। वृद्धा को नीचे गिरा कर उसके पहने जेवर टीका,कंठी और अन्य आइटम ले गया। छीनाझपटी से वृद्धा जख्मी भी हो गई। आरोपी स्थानीय प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने वृद्धा की रिपोर्ट पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जोधपुर: निःशुल्क ज्योतिष शिविर में सैंकड़ों लोगों ने लिया परामर्श

बनाड़ थाने के एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि जाजीवाल गहलोता गांव की रहने वाली 60 वर्षीय इंद्रादेवी पत्नी गोपाराम पटेल 23 जून की शाम चार बजे के आसपास गांव की सरहद में आगोर तलाई पर अपनी भैंसे लेने जा रही थी। तब एक बाइक सवार मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आया और उन्हें चाकू दिखाकर लूटपाट करनी शुरू कर दी। नीचे गिराकर पहनी कंठी,माथे का टीका और अन्य जेवर ले गया।

आरोपी स्थानीय मारवाड़ी भाषा में बोल रहा था। जिससे संभावना है कि वह स्थानीय हो सकता है।एसआई त्रिलोकदान ने बताया कि आरोपी की पहचान के प्रयास जारी है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए।