चौदह घंटों की मशक्कत के बाद जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग खुला

  • पहली ट्रेन निकलने तक डीआरएम के साथ डटी रही इंजीनियरों की टीम
  • स्थाई समाधान के प्रयास तेज
  • भारी वर्षा की चेतावनी के साथ बढ़ाई पेट्रोलिंग

जोधपुर,भारी बारिश से पानी के तेज बहाव के कारण रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी बह जाने से अवरुद्ध जोधपुर – जैसलमेर रेल मार्ग सोमवार देर रात दुरुस्त करवा लिया गया है। तेज बारिश,दलदल और संकडे रास्ते के बावजूद ट्रेक के रखरखाव का कार्य पूरा होने के साथ जोधपुर-जैसलमेर- जोधपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही फिर से प्रारंभ हो गई है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के जैसलमेर सेक्शन लोहावट-शैतान सिंह नगर रेलवे स्टेशनों के बीच पश्चिमी ढाणी स्थित रूपाणा-जेताणा गांव में सोमवार सुबह खेतों में से बहकर तेज बहाव से आई एक छोटी नदी ने तीन जगहों से रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी बहा दी जिससे रेल पटरी हवा में झूल गई थी। मामले की जानकारी मिलते ही इस मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया और जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडेय ने जोधपुर से इंजीनियरों की टीम प्रभावित स्थान के लिए रवाना की और दोपहर में स्वयं भी विशेष ट्रेन वहां पहुंची।

jodhpur-jaisalmer-rail-route-opened-after-fourteen-hours-of-effort
पांडेय ने बताया कि शैतान सिंह नगर 111 किलोमीटर 9/111 के नीचे से पानी के तेज बहाव के कारण तीन स्थानों पर मिट्टी बह गई थी जिसे राहत कार्य में लगी टीम ने जेसीबी व पौकलेंड मशीनों के माध्यम से सीमेंटेड पाइप डालकर दुरुस्त करते हुए पानी की निकासी का मार्ग बना दिया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की अत्यधिक समस्या वाले स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है जहां स्थाई रूप से पुल बनाने का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी रेल खंडों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और डीआरएम ऑफिस में इसके लिए एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। इस दौरान डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम) अंशुल सारस्वत,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी(आरपीएफ)अनुराग मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अशोक कुमार मीणा,जैसलमेर सहायक बिजली अभियंता पीएस अधिकारी, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिल मोदी,यातायात निरीक्षक हेमंत शर्मा,महेंद्र सिंह सब्बरवाल,राजकुमार जोशी, चिकित्सा अधिकारी आयुष गहलोत व यातायात निरीक्षक आरएस नेण समेत बड़ी संख्या में अधिकारी निरीक्षक और आरपीएफ के जवान उपस्थित थे।

पटरी पुनर्स्थापना कार्य के दौरान भी हुई तेज बरसात

लोहावट क्षेत्र में सोमवार शाम एकाएक हुई मूसलाधार बारिश से पटरी के पुनर्स्थापना कार्य में बाधा आई और पानी के फिर से तेज बहाव के कारण भूमि के कटाव की आशंका उत्पन्न हो गई, लेकिन राहत कार्य में लगे अधिकारियों व श्रमिकों ने धैर्य बनाए रखा और कार्य सुचारू रूप से चलाया । खुद डीआरएम तेज बरसात के बावजूद मौके पर मोर्चा संभाले रही । इस दौरान अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे।

रात दस बजे मिला फिट

लोहावट-शैतान सिंह नगर रेल मार्ग के दुरुस्त होने का फिट सर्टिफिकेट रात दस बजे जारी होने के बाद सबसे पहले लोहावट से फलोदी की ओर एक मालगाड़ी का संचालन किया गया जो प्रभावित स्थान से दस किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से सफलतापूर्वक निकाली गई जिससे ऑपरेशन में लगे रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

ट्रेनों का आवागमन बहाल

जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग जोधपुर मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है इस पर सर्वाधिक गुड्स ट्रेनों का संचालन तो होता ही है इसके अलावा रामदेवरा मेले को देखते हुए भी इस ट्रेक पर यातायात जल्द सुचारू करना बेहद जरूरी था।अब इस ट्रेक पर सभी ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ हो गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews