Doordrishti News Logo

जोधपुर: आईआईटी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: आईआईटी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत।शहर के निकट लोरड़ीपंडित रिंग रोड पर एक आईआईटी कर्मचारी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। वह बाइक लेकर ड्यूटी पर आ रहा था। तब सामने आवारा पशु आ गया और वह हादसे का शिकार हो गया। इस बारे में उसके पुत्र की तरफ से करवड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जोधपुर: दो युवकों ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

करवड़ पुलिस ने बताया कि गोटड़ा कुचेरा हाल नांदड़ी खुर्द बनाड़ निवासी विशाल सिंह पुत्र भागीरथ सिंह यहां करवड़ स्थित आईआईटी में नौकरी करता था। वह बाइक लेकर 8 जुलाई की सुबह ड्यूटी पर जा रहा था। तब लोरड़ी पंडित रिंग रोड पर सामने अचानक से आवारा पशु आ गया और वह बाइक के फिसलने से गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र जब्बरसिंह ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी है।